भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच नवंबर माह में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है। टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के कुछ इंटरव्यू सामने आ रहे हैं जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बातचीत की है। और इसी में लाबुशेन का भी एक बयान भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर सामने आया है जिसमें लाबुशेन को लेकर बड़ी बात कही है।
मोहम्मद सिराज में क्रिकेट को लेकर जुनून है:लाबुशेन
ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार दिग्गज बल्लेबाज मार्न्स लाबुशेन ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है और कहा है कि मोहम्मद सिराज में खेल के प्रति जोश और जुनून है। आपको बता दें साल 2020 में जब भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी तब मोहम्मद सिराज ने उस सीरीज में डेब्यू किया था और शानदार प्रदर्शन किया था। मोहम्मद सिराज ने लाबुशेन ने का विकेट भी इस सीरीज में हासिल किया था। यही वजह है कि उन्होंने जबरदस्त अंदाज में सिराज की तारीफ की है।
मोहम्मद सिराज टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के काफी प्रीमियर गेंदबाज माने जाते हैं और खास तौर पर विदेशी दौरों पर मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बेहद शानदार रहता है। यही वजह है कि सिराज को प्लेइंग 11 में रखना है या नहीं इसको लेकर ज्यादा डिबेट नहीं होती है।