ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने सभी विकेट खोकर 44.4 ओवर में 270 रन बनाए हैं और 271 रनों की चुनौती इंग्लैंड की टीम के सामने रखी है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत इस मुकाबले में ठीक-ठाक रही थी। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मैथ्यू शार्ट की जोड़ी ने 53 गेंद में 46 रन जोड़े थे। ट्रेविस हेड ने इस मुकाबले में 27 गेंद में चार चौके और दो छक्के की बदौलत 29 रनों की पारी खेली। वहीं मैथ्यू शॉर्ट ने 26 गेंद में 27 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है।
दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ भी कुछ खास नहीं कर सके और चार रन बनाकर मैथ्यू पोट्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श ने 59 गेंद में 60 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन लगातार विकेट गिरते रहे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी ने अपने दम पर सिंगल हैंडली दमदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 270 रनों तक पहुंचा दिया है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी ने 67 गेंद में 74 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इंग्लैंड की टीम की ओर से ब्रायडन कार्स ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 75 रन देकर तीन सफलता हासिल की। आदिल रशीद ने 10 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट हासिल किये। वहीं स्पिन गेंदबाज जैकब बेथेल ने 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।