More
    HomeHindi Newsचैंपियंस ट्रॉफी में पिछले 16 सालों से नहीं जीत पाया है ऑस्ट्रेलिया,...

    चैंपियंस ट्रॉफी में पिछले 16 सालों से नहीं जीत पाया है ऑस्ट्रेलिया, कुछ ऐसा रहा है रिकॉर्ड

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज शुरू होने में अब महज दो दिन ही बाकी रह गए हैं। 19 फरवरी को पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच कराची के मैदान पर खेला जाएगा और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो जाएगी। लेकिन इस आर्टिकल में हम ऑस्ट्रेलिया की टीम के बारे में बात करने जा रहे हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी में फ्लॉप शो दिखाती है और 16 सालों से एक भी मैच नहीं जीत सकी है।

    चैंपियंस ट्रॉफी में फेल ऑस्ट्रेलिया की टीम

    आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड पिछले दो एडिशन में खराब रहा है, टीम ने इस टूर्नामेंट में अपनी आखिरी जीत 2009 में हासिल की थी। साल 2009 के बाद 2013- 2017 लगातार दो एडिशन में ऑस्ट्रेलिया की टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी।

    2013 में इंग्लैंड की मेजबानी मे हुई चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड और श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बेनतीजा रहा था। 


    वहीं इंग्लैंड में ही हुई 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया टीम जीत का खाता नहीं खोल पाई थी। न्यूजीलैंड औऱ बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच बेनतीजा रहे थे और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामान करना पड़ा था। 

    हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार है। ऑस्ट्रेलिया ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है, उन्होंने इस टूर्नामेंट 24 मैच ऑस्ट्रेलिया ने खेले हैं जिसमें 12 में जीत मिली है। 

    चैंपियन ट्रॉफी में कुछ इस तरह की है ऑस्ट्रेलिया की टीम

    स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा। [यात्रा रिजर्व: कूपर कोनोली]

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments