More
    HomeHindi Newsढाई दिन में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की टीम को दी मात

    ढाई दिन में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की टीम को दी मात

    ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 10 विकेट से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच ढाई दिनों के भीतर ही वेस्टइंडीज की टीम को हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने वेस्टइंडीज की टीम ने 26 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेटों जीत हासिल कर ली।

    वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पहली पारी में 188 रन बनाए थे जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 283 रन बनाए। उसके बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी मात्र 120 रनों पर सिमट गई। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 5 विकेट हासिल किये।

    वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। क्योंकि ट्रेविस हेड ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा और यही मैच जीतने का अंतर भी साबित हुआ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments