More
    HomeHindi NewsT20 WC में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? आगरकर ने...

    T20 WC में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? आगरकर ने दिया ये जवाब

    T20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और अपनी टीम में आईपीएल 2024 में शानदार फार्म में चल रहे संजू सैमसन को भी टीम में जगह दी है। संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि उन्हें टीम में जगह दी गई है। अब फैंस के मन मे सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर संजू को टीम में जगह दी गई है तो वह प्लेइंग इलेवन में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे तो इसका जवाब चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है।

    T20 वर्ल्ड कप में इस नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं संजू सैमसन

    चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर से जब संजू सैमसन के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल किया गया तब अजीत आगरकर ने जवाब देते हुए कहा कि “ये एक बहुत ही पेचीदा सवाल है। हम निश्चित रूप से इसके बारे में सोच रहे थे। हर कोई बल्लेबाजी की पोजिशन के बारे में सोच रहा है। संजू कहां बल्लेबाजी करेगा और इस तरह के सवाल। लेकिन समान रूप से, मुझे लगता है कि टीम के लिए ये भी महत्वपूर्ण है कि वो आईपीएल जीतने की कोशिश करें। फिलहाल आईपीएल जीतना ज्यादा महत्वपूर्ण है। खिलाड़ियों को केवल उस लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। अगर जरूरत पड़ी तो संजू सैमसन निचले क्रम पर भी आकर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments