भारत और श्रीलंका की टीम के बीच इस महीने 3 T20 और अगले महीने 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान कल किया गया और उसमें जो हैरान करने वाला फैसला देखने मिला वो है सूर्यकुमार यादव का, जिन्हें भारत की T20 टीम का नया कप्तान बना दिया गया है।
रोहित शर्मा जब भारत की T20 टीम के कप्तान थे तो उस वक्त हार्दिक पांड्या टीम के उप कप्तान थे। अब अगर इस लिहाज से देखा जाए तो उप कप्तान को ही कप्तान बनाया जाता है लेकिन हार्दिक पांड्या को कप्तान नहीं बनाया गया और उनसे उप कप्तानी भी छीन ली गई और शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बना दिया गया।
सूर्या के कप्तान बनते ही 92 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
अब अगर भारतीय क्रिकेट इतिहास के 92 सालों के इतिहास को देखा जाए तो सूर्यकुमार यादव 30 साल की उम्र के बाद डेब्यू करने वाले और भारत के कप्तान बनने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं। सूर्यकुमार यादव ने नियमित कप्तान बनने से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ T20 फॉर्मेट में कप्तानी की है।
आपको बता दें सूर्यकुमार यादव से सीके नायडू ( डेब्यू 1932) विजयनगरम के महाराजा(डेब्यू) विजय हजारे (डेब्यू 1946) के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हैं। वहीं अगर सूर्या ने ने 2021 में 31 साल की उम्र में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।