More
    HomeHindi NewsBusinessअमूल ने कीमतें बढ़ाकर दिया झटका.. 2 रुपए इजाफे के साथ इतने...

    अमूल ने कीमतें बढ़ाकर दिया झटका.. 2 रुपए इजाफे के साथ इतने हुए दाम

    अमूल ब्रांड नाम से दूध और दूध उत्पादों का विपणन करने वाली कंपनी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने आज से देशभर के सभी बाजारों में ताजे थैली वाले दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। अब अमूल गोल्ड 500 मिली की कीमत 32 रुपये से बढक़र 33 रुपये हो गई है। अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 64 से बढक़र 66 हो गई है। अमूल ताजा 500 मिली 26 की जगह 27 रुपये और अमूल शक्ति 500 एमएल की कीमत 29 रुपये से बढक़र 30 रुपये हो गई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments