गुजरात के द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैंने उन क्षणों का अनुभव किया जो हमेशा मेरे साथ रहेंगे। मैंने गहरे समंदर के भीतर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए हैं। पुरातत्व के जानकारों ने समंदर में समाई उस द्वारका के बारे में काफी कुछ लिखा है। कहते हैं कि भगवान विश्वकर्मा ने खुद इस द्वारकानगरी का निर्माण किया था।
घोटालों से देश को किया बदनाम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मुझे सुदर्शन सेतु के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिला है। 6 साल पहले मुझे इस सेतु के शिलान्यास का अवसर मिला था। ये सेतु ओखा को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ेगा। ये सेतु द्वारकाधीश के दर्शन भी आसान बनाएगा और यहां की दिव्यता को भी बढ़ाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भारत को स्थापित करना था, तब कांग्रेस ने 2 जी घोटाला किया। जब देश की भव्यता दुनिया को दिखानी थी, तब कांग्रेस ने कॉमनवेल्थ घोटाला किया।
गहरे समंदर के भीतर अद्भुत प्राचीन द्वारका.. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कही यह बात
RELATED ARTICLES