More
    HomeHindi Newsचैंपियन ट्रॉफी के बाद अब इस टूर्नामेंट से भी बाहर हुए यशश्वी...

    चैंपियन ट्रॉफी के बाद अब इस टूर्नामेंट से भी बाहर हुए यशश्वी जायसवाल

    रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ की टीम के बीच खेला जाना है। और इसी बीच मुंबई की टीम को बड़ा झटका लग गया है। यशस्वी जयसवाल जो कि इस मुकाबले में खेलने वाले थे अब वह चोट की वजह से बाहर हो गए हैं और मुंबई की टीम को उनकी कमी साफ तौर पर खलने वाली है।

    यशश्वी जायसवाल हुए सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर

    17 तारीख से मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच।जहां इस मैच में पहले स्टार बल्लेबाज यशश्वी खेलने वाले थे मुंबई टीम से।
    लेकिन अब इस बल्लेबाज को लेकर एक ऐसी खबर आई है जो फैन्स को निराश कर देगी।खबर ये आई है कि टखने में दर्द के कारण यशस्वी जायसवाल इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

    https://x.com/mufaddal_vohra/status/1890968195860689140?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1890968195860689140%7Ctwgr%5Ecd045834a0a7fca9102d5807ad1654f27117

    यशस्वी जयसवाल की बात की जाए तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में यशश्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि उसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह तो जरूर मिली लेकिन अचानक से उन्हें बाहर भी कर दिया गया। यशस्वी जायसवाल के लिए भी एक बड़ा सेट बैक है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments