More
    HomeHindi NewsBihar Newsनीतीश की नाराजगी के बाद रोहिणी ने हटाई पोस्ट.. बीजेपी अपनी शर्तों...

    नीतीश की नाराजगी के बाद रोहिणी ने हटाई पोस्ट.. बीजेपी अपनी शर्तों पर अड़ी

    बिहार में राजनीतिक उथलपुथल जारी है। सीएम नीतीश कुमार के कल के परिवार के बयान पर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने तंज कसा तो इस बात की पुष्टि हुई कि महागठबंधन अब टूटने की कगार पर है। नीतीश की नाराजगी के बाद रोहिणी ने ट्वीट हटा दिया, लेकिन इस बीच काफी बवाल हो चुका था। कई दिनों से खबर है कि नीतीश लालू का साथ छोड़ सकते हैं और भाजपा से हाथ मिला सकते हैं। हालांकि बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अब नीतीश को सीएम नहीं बनाएगी। अगर नीतीश से हाथ भी मिलाया तो सीएम बीजेपी का ही होगा। अब देखना होगा कि बिहार में आने वाले समय में क्या होता है।
    ये हैं रोहिणी के 3 ट्वीट
    1-समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है।
    2-खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य, विधि का विधान कौन टाले जब खुद की नीयत में ही हो खोट।
    3-अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां।
    उनके ये ट्वीट इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि जेडीयू-आरजेडी में खटास की खाई गहरी हो गई है, जिसे पाटना अब संभव नहीं दिख रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments