उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पीएम मोदी और राहुल गांधी की सभा के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने भी सभा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार ने किसानों का विशेष ध्यान नहीं रखा है। केंद्र में पूर्व में रही कांग्रेस की तरह ही भाजपा की जातिवादी, सांप्रदायिक एवं पूंजीवादी सोच और नीतियों के कारण सर्व समाज में गरीबों, आदिवासियों, दलितों, मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यक समाज का विकास में उत्थान नहीं हो पाया है।