ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस समय घरेलू T20 लीग बिग बैश लीग में खेल रहे हैं। सिडनी सिक्सर्स की टीम की ओर से खेलते हुए स्टीव स्मिथ में आज शानदार शतक जड़ दिया है। उन्होंने पर्थ स्कॉरचर के खिलाफ 64 गेंद में 121 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 10 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। स्टीव स्मिथ ने 82 रन तो सिर्फ चौके छक्कों से बना दिए।
बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बाद T20 लीग में भी दिखा स्टीव स्मिथ का जलवा
आपको बता दें स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के टी-20 करियर का यह चौथा शतक है,जिसे पूरा करने के लिए स्मिथ ने 58 गेंदों का सामना किया। इसके साथ ही वह बतौर ऑस्ट्रेलियाई सबसे ज्यादा टी-20 शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ गए हैं। उनके अलावा जोश इंग्लिस ने भी इस फॉर्मेट में चार शतक लगाए हैं।
इसके अलावा स्मिथ बिग बैश लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। 2011 में बीबीएल में डेब्यू करने वाले स्मिथ के अब 32 पारियों में तीन शतक हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने बेन मैकडरमोट की बराबरी की है, जिनके नाम टूर्नामेंट में 96 पारियों में 3 शतक दर्ज हैं।