More
    HomeHindi Newsवर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने...

    वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेले गए T20 विश्व कप में सुपर 8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का 2024 के t20 विश्व कप का सफर भी खत्म हो गया और ऑस्ट्रेलिया की टीम t20 विश्व कप से बाहर हो गई।

    इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम के महान दिग्गज बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने T20 फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया और अब डेविड वार्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। वनडे और टेस्ट को डेविड वार्नर पहले ही छोड़ चुके थे और यह उनका आखिरी T20 विश्व कप था और इससे भी डेविड वार्नर है रिटायरमेंट ले लिया है।

    डेविड वॉर्नर का ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय करियर बेहद शानदार रहा। उन्होंने हर फॉर्मेट में कुल मिलाकर 49 शतक लगाए। टेस्ट में भी डेविड वार्नर ने कई सारे शतक जड़े। डेविड वार्नर ने T20 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए 3277 रन बनाए। डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो वनडे विश्व कप, एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल एक t20 विश्व कप अपने नाम किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments