भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला गया तीसरा टेस्ट में ड्रॉ पर समाप्त हो गया। लेकिन इस टेस्ट मैच में हमें यह भी देखने मिला कि भारतीय टीम का एक दिग्गज स्पिनर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुका है। हम बात कर रहे हैं रविचंद्रन अश्विन की, ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के साथ ही रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया और बता दिया कि इंडियन टीम के साथ यह मेरा आखिरी दिन है।
रोहित शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के अंत में कर सकते हैं टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान
भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट के बाद अब सोशल मीडिया पर और मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की खबरें आने लगी है कि भारत का एक और दिग्गज ऑस्ट्रेलिया सीरीज के अंत में रिटायरमेंट का ऐलान कर सकता है। और ज्यादातर खबरें जो आ रही है वह रोहित शर्मा को लेकर आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो कई जगह यह बात हो रही है कि रोहित शर्मा भी अब टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। अगर सीरीज का नतीजा टीम इंडिया के हक में नहीं आया तो रोहित शर्मा भी सिडनी टेस्ट मैच के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।