भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहले दिन का दूसरा सेशन खत्म हो गया है और न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर डेविन कॉन्वे 61 और विल यंग पांच रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टॉम लैथम 15 रन बनाकर आउट हुए और कुलदीप यादव ने उनका विकेट लिया।
न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक हासिल कर ली है 36 रनों की बढ़त
बेंगलुरु टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत की टीम सिर्फ 46 रनों पर ऑल आउट हो गई और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत का तीसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले भारत 36 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑल आउट हुआ था। उससे पहले भारतीय टीम 49 रनों पर ऑल आउट हुई थी लेकिन अब भारतीय टीम ने 46 रनों पर ऑल आउट होकर एक और नया शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है।
यहां से भारतीय टीम के गेंदबाजों की कोशिश यह होनी चाहिए कि न्यूजीलैंड की टीम को कैसे भी 250 रनों के अंदर रोके और दूसरी पारी में भारत बेहतरीन बल्लेबाजी करे। ताकि इस मुकाबले में भारतीय टीम की वापसी हो सके लेकिन फिलहाल ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।