More
    HomeHindi NewsEntertainment25 साल बाद बड़े पर्दे पर दिखेंगे साथ.. संजू बाबा संग सलमान...

    25 साल बाद बड़े पर्दे पर दिखेंगे साथ.. संजू बाबा संग सलमान करेंगे फिल्म

    चल मेरे भाई और साजन जैसी फिल्मों में अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले संजय दत्त और सलमान खान एक बार फिर साथ नजर आएंगे। यह 25 साल बाद होगा, जब दोनों स्टार्स फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। सलमान ने अपनी इन अपकमिंग फिल्मों को लेकर यह कन्फर्म किया है कि वे संजू बाबा संग एक बड़ी फिल्म करने वाले हैं।

    सलमान ने किया ऐलान, एक्शन मूवी होगी

    सलमान खान ने सिकंदर के प्रमोशनल इवेंट के दौरान संजय दत्त संग फिल्म पर बात करते हुए कहा कि फिल्म का आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा। इसलिए उन्होंने फिल्म के प्लॉट और कास्ट के बारे में कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह एकदम देहाती और नेक्स्ट लेवल की फिल्म होगी। यानी संजय दत्त के साथ सलमान की यह फिल्म एक बड़ी एक्शन मूवी साबित होगी।

    सूरज बडज़ात्या संग भी सलमान की नई फिल्म

    सिकंदर के बाद सलमान और सूरज बडज़ात्या एक बार एक फिल्म पर काम शुरू करेंगे। फैंस को भी सूरज बडज़ात्या और सलमान की इस नई फिल्म का इंतजार रहेगा। दोनों ने साथ में मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्में की हैं। अब एक बार फिर प्रेम की कहानी बड़े परदे पर नजर आए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments