More
    HomeHindi Newsदिलेरी वाली क्रिकेट खेल कर सेमीफाइनल में पहुंचा है अफगानिस्तान

    दिलेरी वाली क्रिकेट खेल कर सेमीफाइनल में पहुंचा है अफगानिस्तान

    अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम के बीच खेले गए T20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की टीम को आठ रनों से हरा दिया और t20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। जहां अफगानिस्तान की टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ 27 जून को होगा।

    अफगानिस्तान की टीम के इस करिश्माई प्रदर्शन को देखते हुए एक ही शब्द ध्यान में आता है और वो है दिलेरी। जी हां अफगानिस्तान की टीम ने पूरे t20 विश्व कप में दिलेरी वाली क्रिकेट खेली है। न्यूजीलैंड ,ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराकर अफगानिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। इसलिए अगर कोई ये कहे कि अफगानिस्तान की टीम तुक्के में फाइनल में पहुंची है तो उसके लिए सिर्फ एक ही जवाब रहेगा कि अंक तालिका को देखें और हमने किस टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है वो भी देखें।

    अफगानिस्तान की टीम ने अब तक इस पूरे t20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। खास तौर पर अफगानिस्तान की जो सबसे मजबूत कड़ी है वो उनकी गेंदबाजी है। राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद नबी, नवीन उल्हक,फजल फारूकी, यह ऐसे गेंदबाज हैं जो 150 रन को बड़ी आसानी से डिफेंड कर सकते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments