More
    HomeHindi NewsBusinessअडानी की कंपनी को चाहिए पैसे,600 मिलियन जुटाना चाहता है ग्रुप

    अडानी की कंपनी को चाहिए पैसे,600 मिलियन जुटाना चाहता है ग्रुप

    देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी सुर्खियों में बने रहते हैं। अब अडानी ग्रुप को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स ने स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट्स के लिए 600 मिलियन डॉलर का फंड जुटाने का प्रयास कर रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार यह लोन 3 से 5 साल के लिए हो सकता है।

    दरअसल भारत अगले कुछ सालों में 250 मिलियन स्मार्ट मीटर्स देशभर में लगाने जा रहा है। सरकार के इस प्लान की वजह से Schneider Electric SE और Electricite de France SA जैसी कंपनियां भी इस सेक्टर में निवेशक को लेकर आकर्षित हुई हैं। पिछले साल दिसंबर अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स ने यूएई की कंपनी Esyasoft के साथ देश और विदेश में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए समझौता किया था। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स को दिसंबर 2023 के तिमाही में 276 मिलियन डॉलर का प्रोजेक्ट मिला था। इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि उनके पास 302 किलोमीटर्स के ट्रांसमिशन नेटवर्क का भी काम है।

    अडानी और अम्बानी में भी हुई डील

    अडानी ग्रुप के इस नए लोन को लेकर ऐसे में समय में खबर आ रही है जब कल यानी गुरुवार को मुकेश अंबानी ने एक एग्रीमेंट किया है। इस समझौते के अनुसार महान एनर्जी पॉवर प्रोजेक्ट में रिलांयस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी होगी। 27 मार्च को हुए एग्रीमेंट के अनुसार अडानी ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी के 5 करोड़ शेयर मुकेश अंबानी के पास होंगे। इसके रिलायंस इंडस्ट्रीज 50 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments