More
    HomeHindi Newsअभिषेक शर्मा के तूफानी शतक की बदौलत भारत का जबरदस्त स्कोर

    अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक की बदौलत भारत का जबरदस्त स्कोर

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांचवा और अंतिम T20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस T20 मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी करके एक नया रिकॉर्ड ही बना दिया है। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 37 गेंद में शतक जड़ दिया है और भारत के टीम में निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए हैं और 248 रनों की चुनौती इंग्लैंड की टीम के सामने रखी है।

    भारतीय टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 54 गेंद में 7 चौके और 13 छक्कों की बदौलत 135 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा संजू सैमसंग ने 7 गेंद में 16, तिलक वर्मा ने 15 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में भी फ्लॉप रहे और तीन गेंद में दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिवम दुबे बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 13 गेंद में 30 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे।

    इंग्लैंड टीम की ओर से जोफ्रा आर्चर की जमकर धुनाई हुई। जोफ्रा आर्चर ने एक विकेट तो जरुर हासिल किया लेकिन उन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी में 55 रन भी खर्च किए। ब्रायडन कार्स ने 4 ओवर में 38 रन देकर तीन सफलता हासिल की। मार्क वुड ने चार ओवर की गेंदबाजी में 32 रन देकर दो सफलता हासिल की।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments