भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर t20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इस बड़े फाइनल मुकाबले से पहले बारबाडोस में एक बड़ा हादसा हो गया है जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसी रही।
दरअसल बारबाडोस एयरपोर्ट पर एक प्लेन क्रैश हो गया जिसकी वजह से एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा और दक्षिण अफ्रीका की टीम और उनके परिवार को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा
दरअसल खबरों के मुताबिक बारबाडोस एयरपोर्ट पर एक छोटे निजी विमान की लैंडिंग फेल हो गई। इसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने पूरे एयरपोर्ट को जांच के लिए बंद कर दिया। बारबाडोस में एयरपोर्ट बंद किए जाने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी और उनका पूरा परिवार त्रिनिदाद एयरपोर्ट पर ही फंस गया। इसके 6 घंटे बाद टीम ने उड़ान भरी और तब जाकर बारबाडोस पहुंचे। इस दौरान फाइनल मैच के कुछ ऑफिशियल्स भी त्रिनिदाद में फंसे रहे।