हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में थे। अपनी किताब के विमोचन अवसर पर उन्होंने कहा कि सिख गुरु परंपराओं व उनकी स्मृतियों को संजोने के लिए पीपली में भव्य स्मारक बनाया जाएगा। सभी सिख गुरुओं की राज्य में जो भी निशानियां हैं, उन्हें स्मारक में संरक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर की राजधानी लोहगढ़ में स्मारक बन रहा है। इस अवसर पर उन्होंने गुरुवाणी की सीख-सेवा और सेवक मनोहर लाल। उन्होंने कहा कि गुरुओं के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज की भलाई करना ही हमारा लक्ष्य है।
जाति और समाज से ऊपर उठकर काम करें
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम सारे समाज को एक साथ लेकर आगे बढ़ें। जाति और समाज से ऊपर उठकर मानव मात्र के कल्याण के लिए मिलकर कार्य करें तो यही गुरुओं के प्रति सच्चा सेवा भव होगा। उन्होंने पुस्तक के लेख डॉ. प्रभलीन सिंह और प्रकाशन के लिए सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़ की सराहना की।
लोहगढ़ ट्रस्ट को 20 एकड़ जमीन दी
उन्होंने कहा कि सिख राज्य की स्थापना करने वाले बाबा बंदा सिंह बहादुर की राजधानी लोहगढ़, जिला यमुनानगर में भव्य स्मारक बनाया जाएगा। लोहगढ़ ट्रस्ट को 20 एकड़ जमीन दे दी गई है। सीएम ने कहा कि हरियाणा में गुरु घरों के प्रबंधन को लेकर लंबा विवाद रहा है। हमने सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के लिए अगल से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाई। हमारा मानना है कि गुरु घरों से राजनीति अलग रहनी चाहिए। हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए अलग से चुनाव आयोग बनाया गया है। उम्मीद है कि चुनाव कार्यक्रम जल्द जारी हो जाए, ताकि नई कमेटी गुरु घरों को संभाल सके।
हरियाणा के पीपली में बनेगा भव्य स्मारक.. सीएम मनोहर लाल ने किया ऐलान
RELATED ARTICLES