इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम के बीच नॉटिंघम के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज की टीम को 241 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम के सामने 384 रनों का लक्ष्य रखा था जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 143 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
लेकिन हम इस आर्टिकल में इस टेस्ट मैच में बने एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में बेहद कम लोगों को ही जानकारी होगी। क्योंकि 147 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा कारनामा देखने मिला है।
147 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा
दरअसल इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड ने दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 425 रन बनाए। जिसमें जो रूट ने 122 रन, हैरी ब्रूक ने 109 रन, बेन डकेट ने 76 रन और ओली पोप ने 51 रन बनाए। बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट के 147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब दोनों पारियों में टीम ने 400 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बनाया है।


