किसान हरियाणा के बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। इस प्रदर्शन पर किसान नेता गुरनाम सिंह चारुनी ने कहा कि आज तीन फैसले लिए गए हें। पहला ये कि हम कल 3 घंटे के लिए हरियाणा को टोल फ्री रखेंगे, दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक। परसों यानि शनिवार को हर तहसील में दोपहर 12 बजे से ट्रैक्टर परेड होगी। 18 फरवरी को सभी किसान और मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक होगी और उसी में आगे के फैसले लिए जाएंगे।
किसानों ने दी हरियाणा को टेंशन.. कल की यह है प्लॉनिंग
RELATED ARTICLES


