भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच आज दुबई के मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाना है। आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि आज जो टीम टॉप पर रहेगी वह सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
भारतीय टीम की बात की जाए तो इस मुकाबले में कहा जा रहा है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा शायद रेस्ट ले ले। लेकिन रोहित शर्मा ने दुबई के मैदान पर अभ्यास भी किया है और कोच गौतम गंभीर से काफी देर तक बातचीत भी की है.हालांकि रोहित शर्मा खेलने के लिए पूरी तरह से फिट दिखाई दे रहे हैं।
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के बातचीत की जाए तो 4 टीमें हैं जो अब तक अपना मुकाबला नहीं हारी है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया भी ऐसी टीम है जिसने अभी तक अपने मुकाबला नहीं हारा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम जब भी नॉकआउट में पहुंच जाती है तो बेहद खतरनाक हो जाती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अगर सेमीफाइनल मुकाबला होता है तो वह बेहद कड़ा मुकाबला होगा।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जेमीसन, विलियम ओ’रूर्के।
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।