जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ माजी की कार प्रयागराज से लौटते समय झारखंड के लातेहार के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। रांची के ऑर्किड मेडिकल सेंटर में उन्हें भर्ती कराया है। वे महाकुंभ से लौट रही थीं। बेटा सोमबित माजी, बहू कृति श्रीवास्तव माजी और ड्राइवर भूपेंद्र बस्के भी घायल हुए हैं। महुआ को ज्यादा चोटें आई हैं।
प्रयागराज से लौटते समय महुआ माजी का एक्सीडेंट.. बेटा, बहू व ड्राइवर भी घायल
RELATED ARTICLES