More
    HomeHindi NewsEntertainmentछावा के फैन बने पीएम मोदी.. संभाजी महाराज के शौर्य पर यह...

    छावा के फैन बने पीएम मोदी.. संभाजी महाराज के शौर्य पर यह कहा

    विक्की कौशल की फिल्म छावा देश-विदेश में सफलता का डंका बजा रही है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी छप्परफाड़ कमाई कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी छावा की तारीफ की है। उन्होंने मराठी और हिंदी सिनेमा में महाराष्ट्र के अहम रोल की तारीफ भी की। मोदी ने कहा कि कैसे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को पूरे देश में सराहा जा रहा है। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में कहा कि ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है, जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ, हिंदी सिनेमा को ये ऊंचाई दी है। इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है। संभाजी महाराज के शौर्य से, इस रूप में परिचय, शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ने ही कराया है।

    विक्की कौशल और मेकर्स ने जताया आभार

    पीएम मोदी से अपनी फिल्म की तारीफ सुनकर विक्की कौशल खुशी से फूले नहीं समाए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी का वीडियो क्लिप शेयर कर लिखा, शब्दों से परे सम्मान। आपके प्रति बहुत बहुत आभारी हूं पीएम नरेंद्र मोदी जी। वहीं मैडॉक फिल्म्स ने भी मोदी का शुक्रिया अदा किया।

    300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की

    लक्ष्मण उटेकर निर्देशित फिल्म छावा में विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में दिखे हैं तो अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना के किरदार को भी सराहा गया है। 14 फरवरी को रिलीज फिल्म ने अभी तक देशभर में 242.25 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 307.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments