More
    HomeHindi Newsचैंपियंस ट्रॉफी में सौरव गांगुली का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं...

    चैंपियंस ट्रॉफी में सौरव गांगुली का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं हार्दिक पंड्या

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आज से होने जा रही है। पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला जाना है। इसके बाद दूसरा मुकाबला 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच खेला जाएगा। और इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं।

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का महारिकॉर्ड भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ और कप्तान सौरव गांगुली के नाम है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैच खेलकर 17 छक्के जड़े हैं। गौरतलब है कि सौरव गांगुली का ये रिकॉर्ड हार्दिक पांड्या तोड़ सकते हैं।

    हार्दिक के पास है खास रिकॉर्ड बनाने का मौका

    हार्दिक बड़े-बड़े छक्के ठोकने में माहिर हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए 5 मैचों की सिर्फ 3 इनिंग में 10 छक्के जड़ने का कारनामा किया है। यानी वो सौरव गांगुली के रिकॉर्ड से सिर्फ 7 छक्के पीछे हैं। यही वजह है कि हम कह रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हार्दिक ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। गौरतलब है कि मौजूदा एक्टिव प्लेयर में वो ही इस लिस्ट (नंबर-6) में सबसे ऊपर हैं। वहीं क्रिस गेल 17 मैचों में 15 छक्कों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

    ODI में 2000 रन और 100 विकेट पूरे करने का मौका

    गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान ही ODI फॉर्मेट में अपने 2000 रन और 100 विकेट भी पूरे कर सकते हैं। आपको बता दें कि मौजूदा समय में हार्दिक के नाम 89 वनडे मैचों में 1805 रन और 87 विकेट दर्ज हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments