More
    HomeHindi NewsEntertainmentछावा की दहाड़.. अद्भुत शौर्य की कहानी.. पहले दिन की इतनी कमाई

    छावा की दहाड़.. अद्भुत शौर्य की कहानी.. पहले दिन की इतनी कमाई

    छावा यानि शेर का बच्चा। शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म छावा शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के अद्भुत शौर्य की कहानी है। मुगल बादशाह औरंगजेब को कड़ी चुनौती देने वाले संभाजी के अद्भुत शौर्य को दिखाने वाली यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। हजारों मुगल सैनिकों से घिरे छावा के शौर्य को विक्की कौशल ने जबर्दस्त एक्शन सीन फिल्माए हैं। दिल दहला देने वाले उनके एक्शन को जबर्दस्त सराहना मिल रही है। विक्की कौशल की ऐतिहासिल फिल्म ‘छावा’ 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म साबित हुई है। वहीं अक्षय खन्ना ने भी औरंगजेब के किरदार में जान डाल दी है। रश्मिका मंदाना ने भी अपनी भूमिका से न्याय किया है। वेलेंटाइन के दिन ‘छावा’ ने जोरदार दहाड़ लगाई है। विक्की की दमदार एक्टिंग को देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए हैं। फिल्म ने 2025 में रिलीज हुई सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।

    8 फिल्मों को पीछे छोड़ा

    ‘छावा’ ने इस साल रिलीज साउथ से लेकर बॉलीवुड की सभी फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। साउथ और बॉलीवुड की आठ फिल्में भी इसका मुकाबला नहीं कर पाई हैं। छावा ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं विदामुयार्ची का ओपनिंग डे कलेक्शन 26 करोड़ था तो स्काई फोर्स ने पहले दिन 15.30 करोड़ की कमाई की थी। थंडेल ने 11.5 करोड़, देवा ने 5.5 करोड़ का कारोबार किया था। बैडऐस रविकुमार की पहले दि नकी कमाई 2.75 करोड़ रुपये थी। इमरजेंसी ने 2.5 करोड़ का कारोबार किया था तो आजाद की पहले दिन की कमाई 1.5 करोड़, लवयापा की पहले दिन की कमाई 1.25 करोड़ रुपये थी।

    वसूल सकती है अपना बजट

    लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान द्वारा निर्मित छावा फिल्म में रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा और डायना पेंटी ने भी अहम रोल अदा किया है। फिल्म 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। यह फिल्म वीकेंड में अपना बजट वसूल सकती हे। ‘छावा’ शनिवार और रविवार को अच्छा परफॉर्म कर सकती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments