More
    HomeHindi Newsमौनी अमावस्या की गलती से लिया सबक.. डीजीपी ने कहा-वॉर रूम बनाया,...

    मौनी अमावस्या की गलती से लिया सबक.. डीजीपी ने कहा-वॉर रूम बनाया, ये भी इंतजाम

    उप्र के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 चल रहा है और आज माघी अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। आज करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ 2025 का ये पांचवां स्नान है। महाशिवरात्रि का स्नान होना अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन एक गलती हुई थी, जिससे सीख लेते हुए हम इस पर काम कर रहे हैं कि और बेहतर प्रबंधन कैसे हो।

    महाकुंभ में 46 से 47 करोड़ लोग आ चुके

    डीजीपी ने कहा कि हमने एक प्रबंधन तकनीक अपनाई, जिसका नतीजा है कि महाकुंभ में अब तक 46 से 47 करोड़ लोग आ चुके हैं। आज भी 10 बजे तक 1 करोड़ 3 लाख लोगों ने स्नान कर लिया है। प्रयागराज के अलावा हमारा ध्यान चित्रकूट, काशी विश्वनाथ मंदिर, विंध्याचल मंदिर, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर है। डीजपी ने कहा कि हमने लखनऊ में वॉर रूम बनाया है। हमारे 2500 से ज्यादा कैमरे एक्टिव हैं, जिस पर हम उन सभी से लाइव फीड ले रहे हैं। रेलवे मुख्य स्नान वाले दिन 400 से ज्यादा ट्रेनें चला रहा है और करीब 350 ट्रेनें रोजाना चलाई जा रही हैं।

    सीएम योगी ने खुद की निगरानी

    उप्र के प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रैला तडक़े से ही चलता रहा और वे संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाते रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम हाउस से माघी पूर्णिमा स्नान की निगरानी की। गौरतलब है कि मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ में करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस-प्रशासन न सतर्कता बरती और उतने ही श्रद्धालुओं को आने दिया, जिससे इस तरह की स्थिति न बने।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments