More
    HomeHindi Newsइंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चैंपियंस ट्रॉफी...

    इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

    इंग्लैंड की टीम के स्तर युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी जैकब बेथल को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जैकब बेथल जो भारत के खिलाफ नागपुर वनडे मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी रहे थे अब वह हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं।

    बेथल के रूप में इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल में 51 रनों की पारी खेलने के बाद जैकब बेथेल को अपने बाएं पैर के ऊपरी हस्से में दर्द महसूस हुआ था। इसके बाद उनका स्कैन करवाया गया जिसमें ये सामने आया कि उन्हें गंभीर हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है। गौरतलब है कि वो इस चोट के कारण चार से लेकर छह हफ्तों तक के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं।

    ये भी जान लीजिए कि भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में खेले गए दूसरे ODI के बाद इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर ने भी जैकब बेथेल की इंजरी पर अपडेट दिया था। उन्होंने कहा कि, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि जैबक बेथेल चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।’ आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट ने तीसरे वनडे के लिए जैकब बेथेल के बैकअप के तौर पर टीम में दाएं हाथ के विस्फोटक बैटर टॉम बैंटन को शामिल किया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments