भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लेकिन पहले टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल हो गए थे और दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब अपनी फिटनेस को लेकर केएल राहुल ने खुद बड़ी अपडेट दी है।
केएल राहुल ने साझा किया अपनी फिटनेस का वीडियो
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल ने बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह खुद अपनी फिटनेस का टेस्ट दे रहे हैं और शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। केएल राहुल को अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम में भी रख लिया गया है अब देखना यह है कि वह कितने फिट हैं यह तो वक्त बताएगा।