13 फरवरी को किसानों के दिल्ली-चलो विरोध प्रदर्शन से पहले सिंघू बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सडक़ें बंद कर कंटेनर रख दिए हैं। तारों की बाड़ भी लगाई गई है। किसानों के 13 फरवरी के दिल्ली मार्च के आह्वान को देखते हुए पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने यह आदेश जारी किया है। पंजाब के अलावा हरियाणा सरकार भी अलर्ट है।