More
    HomeHindi NewsBihar Newsबिहार में नजदीक आई फैसले की घड़ी.. जेडीयू ने कहा-खेला में हारेगी...

    बिहार में नजदीक आई फैसले की घड़ी.. जेडीयू ने कहा-खेला में हारेगी आरजेडी

    पटना में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के विधायक पटना में राज्य विधानसभा पहुंचे। सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार सरकार में मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि सभी विधायक आ गए हैं। कोई गायब नहीं था, सभी लोग इधर-उधर थे। गेम वाले खेला में तो वे (आरजेडी) असफल रहे हैं और इस राजनीतिक खेला में भी वे हार जाएंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments