More
    HomeHindi NewsBihar Newsभारत सरकार का बजट है या बिहार का.. विपक्ष ने मांगे महाकुंभ...

    भारत सरकार का बजट है या बिहार का.. विपक्ष ने मांगे महाकुंभ में मौत के आंकड़े

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए बिहार पर खासी मेहरबानी दिखाई। इस पर विपक्ष उन पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ये भारत सरकार का बजट है या बिहार सरकार का। वित्त मंत्री के पूरे बजट भाषण में क्या बिहार के अलावा किसी और राज्य का नाम सुना? जब आप देश के बजट की बात करते हैं तो उसमें पूरे देश के लिए कुछ होना चाहिए। यह दुखद है कि जिस बैसाखी पर सरकार चल रही है, उसे स्थिर रखने के लिए देश के बाकी हिस्सों के विकास को दांव पर लगा दिया गया है।

    महाकुंभ भगदड़ के आंकड़े महत्वपूर्ण

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे लिए आज बजट के आंकड़ों से ज्यादा जान गंवाने (महाकुंभ भगदड़ में) वालों के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं। जो सरकार जान गंवाने वालों, लापता लोगों के आंकड़े नहीं दे सकी, जिस सरकार को ये बताने में 17 घंटे से ज्यादा लग गए कि भगदड़ मची, लोगों की जान चली गई, जिनके पास ये सपना नहीं है, विजन नहीं है कि महाकुंभ के लिए कितना इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए। जब 40 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था करनी थी, तो आपने क्या व्यवस्था की? अखिलेश ने कहा कि ये सरकार झूठी है, जो सरकार महाकुंभ का आयोजन नहीं कर सकती, आज के बजट में उसका हर आंकड़ा झूठा है।

    सपना बेचने का काम हो रहा : कांग्रेस

    बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में चुनाव हैं, इसलिए सपना बेचने का काम जरूर हो रहा है। लेकिन आज किसानों, मजदूरों, गरीबों, छात्रों का जो हालत है, जो महंगाई की मार से पिस रहे हैं, उनके लिए तो कुछ नहीं है। इस बजट से कुछ नहीं होने वाला है।

    भाजपा ने कहा-चुनाव से कोई लेना-देना नहीं: रूड़ी

    भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि अगर वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने महसूस किया है कि बिहार को कुछ देना है तो किसी को क्या आपत्ति होनी चाहिए। हमें खुशी है कि एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड आदि के जरिए बिहार के बारे में सोचा गया। मुझे लगता है कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री के आभारी होगी। इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है, अच्छे काम के लिए हमेशा समय होता है। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पूरे देश के साथ-साथ बिहार को भी प्राथमिकता दी गई है। बिहार में बहुत बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। यह बजट गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग के कल्याण में मदद करने वाला है। बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना और कोसी क्षेत्र के लिए परियोजना को मंजूरी दी गई है, इससे बहुत मदद मिलेगी। बिहार के कल्याण और विकास के लिए किए गए प्रावधानों के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments