बांग्लादेश में एक और तख्तापलट की तैयारी हो रही है। इस बार बांग्लादेश की सेना में यह उठापटक हो सकती है। दावा किया जा रहा है कि देश में राजनीतिक उठापटक के बीच बांग्लादेश सेना प्रमुख वकार उज जमां को हटाया जा सकता है। कट्टरपट्टी इस्लामी सोच वाले लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद फैजुर्रहमान कथित तौर पर इस साजिश को अंजाम देने में लगे हैं। इसके लिए वह मौजूदा सेना प्रमुख जमां के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद शाहीन उल हक और मेजर जनरल मोहम्मद मोइन खान का नाम भी साजिश में शामिल बताया जा रहा है। सेना के क्वार्टर मास्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद फैजुर्रहमान जनरल जमां को हटाकर सेना की कमान संभालने की जगत में है।
आईएसआई के साथ मिलाया हाथ
रहमान ने पिछले हफ्ते पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई से मुलाकात की है। रहमान के पास अभी सेना की कमान नहीं है, लेकिन वह सेना के अंदर समर्थन जताने की कोशिश में लगे हुए हैं। वे पाकिस्तान सेना की खुफिया एजेंसी आईएसआई से समर्थन हासिल करने की जुगत में भी हैं। दरअसल मौजूदा सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमां मध्यमार्गी सोच रखते हैं। वे भारत के प्रति सकारात्मक रवैया रखते हैं। बांग्लादेश की स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण संस्था मानते हैं। इसलिए देश में इस्लामवादियों के पूर्ण नियंत्रण पर रोक लगा रहे हैं। इसी साल 5 अगस्त को जब भीड़ ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के आवास पर हमला किया था तो उन्होंने हसीना को सुरक्षित निकालने में मदद की थी। यह सब कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आ रहा है। यही वजह है कि यहां तख्तापलट की तैयारी हो रही है।