भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से इंग्लैंड की टीम को हरा दिया। इस तरह से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक और जीत भारतीय टीम ने हासिल कर ली है। भारत के लिए 18 टी-20 इंटरनेशनल में कप्तानी के बाद सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में सूर्यकुमार पहले नंबर पर आ गए हैं, उनकी कप्तानी में यह 15वीं जीत है। इस लिस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने पहले 18 मैच में 14 जीत हासिल की थी।
बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके सूर्यकुमार यादव
हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे औऱ तीन गेंद में बिना खाता खोले जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुए। बता दें कि इससे पहले नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में क्रमश: 4 रन और 1 रन पर आउट हुए थे। उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर में पहली बार ऐसा हुआ है, जब वह लगातार तीन बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं। बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल मे 46 पारियों के बाद सूर्यकुमार पहली बार 0 पर आउट हुए हैं।
बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव कप्तानी में तो पास हो रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है और उनका औसत नीचे गिरते जा रहा है ऐसे में कप्तानी के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव को बल्ले से भी रन बनाने होंगे