More
    HomeHindi NewsHaryanaकुंभ से निकाले गए IIT बाबा अभय सिंह.. कभी डांस कभी बड़बोलेपन...

    कुंभ से निकाले गए IIT बाबा अभय सिंह.. कभी डांस कभी बड़बोलेपन से पाईं सुर्खियां

    प्रयागराज महाकुम्भ में कई ऐसी बाबा हैं जो मीडिया की सुर्खियों में आए और अपनी पहचान देशभर में बनाई। ऐसे ही एक बाबा हैं जो महाकुंभ की शुरुआत से ही चर्चा में रहे। यह है आईआईटी वाले बाबा अभय सिंह, जो मीडिया और सोशल मीडिया में छाए रहे। कभी इन्होंने महाकाल के गाने पर डांस किया तो कभी कई तरह के बयान दिए। अब इनकी यही प्रसिद्धि उनके लिए घातक साबित हो गई है। जूना अखाड़े में रह रहे थे, जहां से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। बताया जाता है कि गुरु के प्रति अप्रिय शब्दों के कारण ही उन पर यह गाज गिरी है। इसके साथ ही लाइमलाइट में आने की वजह से भी उन्हें शिविर छोडऩे के लिए कह दिया गया है। हालांकि वे किसी अखाड़े का हिस्सा तो नहीं थे लेकिन उन्हें यहां महंत सोमेश्वर पुरी ने शरण दे रखी थी। बताया जाता है कि जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरी के आदेश पर आईआईटी वाले बाबा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

    आसपास आने पर भी रोक लगाई

    महंत हरि गिरी ने बताया कि अभय का कृत्य गुरु-शिष्य की परंपरा और संन्यास के विरुद्ध है। कोई भी शिष्य अपने गुरु के खिलाफ कुछ नहीं बोलता है। ऐसे में उन्हें निष्कासित किए जाने के साथ ही आसपास आने पर भी रोक लगा दी गई है। बताया यह भी जाता है कि आईआईटी वाले बाबा ने मेला नहीं छोड़ा है। उन्हें दूसरे संत के शिविर में आसरा मिलने की उम्मीद है।

    एक और वीडियो वायरल, कहा-मुझे निकाल दिया

    अभय सिंह का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे मेला क्षेत्र में कहते दिख रहे हैं कि मुझे भगाया गया है। अभी मैं कुछ नहीं बोलूंगा। साजिश के तहत मेरे साथ ऐसा किया गया है। उनका दावा है कि अखाड़े के लोग इसलिए नाराज हैं क्योंकि वे लाइमलाइट में आ गए थे। अभय ने कहा कि मैं अपना या किसी और का अखाड़ा बनाने नहीं आया हूं। मुझे धर्म की स्थापना करनी है।

    हरियाणा निवासी हैं अभय सिंह

    हरियाणा के झज्जर निवासी अभय सिंह आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस से बीटेक कर चुके हैं। इसके बाद भी घूमते-फिरते रहे और फोटोग्राफी करते रहे। बाद में वे संन्यासी का रूप धारण कर धर्म, अध्यात्म और सनातन की बातें करने लगे। महाकुंभ मेले में आने के बाद वे देश-दुनिया में फेमस हो गए और उनके कई वीडियो और डांस भी सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments