भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली 23 जनवरी से होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेल सकते हैं दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व करते विराट कोहली नजर आ सकते हैं विराट कोहली के साथ ऋषभ पंत भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं
DDCA के प्रेसिडेंट रोहण जेटली ने यह साफ किया है कि दिल्ली की जो संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट है उसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत का भी नाम शामिल है। अगर दोनों खिलाड़ी फिट रहते हैं और उपलब्ध रहते हैं तो वह टीम के साथ उपलब्ध रह सकते हैं। अगर विराट कोहली मौजूद रहेंगे तो उनका अनुभव टीम के साथ रहेगा और यह एक अच्छी बात है।
DDCA के प्रेसिडेंट रोहण जेटली ने कहा कि ” यह बहुत अच्छा होगा अगर विराट कोहली और ऋषभ पंत दिल्ली की रणजी टीम का मुकाबला खेलते हैं। सिर्फ एक मैच की बात नहीं है यह इस बात के लिए है कि विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में काफी ज्यादा अनुभव शेयर करेंगे। कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी अगर ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहते हैं तो टीम के ऊपर इसका काफी ज्यादा इंपैक्ट पड़ता है।