चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में होनी है भारत अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलता हुआ नजर आएगा भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेलना है लेकिन इस चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है जिसमें सभी टीमों के कप्तान मौजूद रहते हैं और एक फोटो शूट भी होता है और अब पाकिस्तानी मीडिया यह खबर चल रहा है टीम के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान जा सकते हैं
क्या सच में पाकिस्तान जाएंगे रोहित शर्मा?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर लगातार पाकिस्तानी मीडिया यह खबर उड़ा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस और फोटो शूट के लिए पाकिस्तान आ सकते हैं। लेकिन भारत की तरफ से अभी तक कोई भी ऐसा बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है जिसमें यह कहा जा रहा हो कि कप्तान रोहित शर्मा फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे। आपको बता दें चैंपियंस ट्रॉफी या किसी भी बड़े इवेंट से पहले सभी कप्तानों का एक फोटोशूट होता है जैसा की 2023 के विश्व कप में भी हुआ था।
ऐसा भी हो सकता है कि सभी कप्तान तो मौजूद हो लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फोटोशूट और प्रेस कांफ्रेंस के लिए मौजूद न हो। क्योंकि अगर रोहित शर्मा को ही पाकिस्तान भेजना होता तो फिर बीसीसीआई भारतीय टीम को भी भेज सकता था।