More
    HomeHindi Newsविराट कोहली ने किया था 2019 वर्ल्ड कप से अंबाती रायुडू को...

    विराट कोहली ने किया था 2019 वर्ल्ड कप से अंबाती रायुडू को बाहर, उथप्पा ने फिर उगला जहर

    भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा इस वक्त सोशल मीडिया में छाए हुए हैं क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर कुछ बयानबाजी की है। और जाहिर सी बात है जब कोई भी क्रिकेटर या क्रिकेट एक्सपर्ट विराट कोहली को लेकर कुछ कहता है तो सोशल मीडिया में वह काफी ज्यादा वायरल भी हो जाता है और ऐसा ही रॉबिन उथप्पा के साथ हो रहा है। अब रॉबिन उथप्पा ने कोहली के ऊपर 2019 वर्ल्ड कप से रायुडू को बाहर करने का आरोप लगाया है।

    कोहली को जो पसंद नहीं आता था वो उन्हें बाहर कर देते थे: रोबिन उथप्पा

    लल्लन टॉप में दिए एक इंटरव्यू में रॉबिन उथप्पा ने कहा कि “अगर उन्हें विराट कोहली को कोई पसंद नहीं आता था, उन्हें लगता था कि कोई अच्छा नहीं है, तो उन्हें निकाल दिया जाता था। अंबाती रायुडू इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। आपको बुरा लगता है। मैं सहमत हूं कि हर किसी की अपनी पसंद होती है, लेकिन आप किसी खिलाड़ी को उसके अंतिम पड़ाव पर पहुंचाने के बाद उसके लिए दरवाजे बंद नहीं कर सकते। उसके पास वर्ल्ड कप के कपड़े और वर्ल्ड कप का किट बैग था, उसके घर पर सब कुछ मौजूद था। एक खिलाड़ी सोच रहा होगा कि वो वर्ल्ड कप खेलने जा रहा है। लेकिन आपने उसके लिए दरवाजे बंद कर दिए।

    अंबाती रायडू की बात की जाए तो वर्ल्ड कप 2019 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो वनडे सीरीज खेली गई थी उसमें अंबाती रायुडू का परफॉर्मेंस उतना खास नहीं था यही वजह थी की टीम के हेड कोच रवि शास्त्री नहीं चाहते थे कि अंबाती रायडू को वर्ल्ड कप ले जाया जाए। क्योंकि जो खिलाड़ी भारत की सरजमीं पर स्विंग गेंदबाजी नहीं खेल पा रहा है वह इंग्लैंड में जाकर क्या खेलता।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments