आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी शानदार टीम का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस जो कि चोटिल है इसके बावजूद उन्हें टीम में चुना गया है और ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान पैट कमिंस ही संभालते हुए नजर आएंगे। उम्मीद है वह तब तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
इसके अलावा गेंदबाजी आक्रमण में जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी मौजूद है। इसके अलावा नाथन एलिस को भी टीम में जगह दी गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेटकीपर अपनी टीम में चुने हैं जिसमें एलेक्स केरी और जोश इंग्लिश का नाम शामिल है।
ऑलराउंडर आरोन हार्डी औऱ मैथ्यू शॉर्ट भी टीम का हिस्सा हैं, वहीं एलेक्स कैरी टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल हुए हैं। 2023 वर्ल्ड कप में मौका ना मिलने के बाद पिछले साल सितंबर में इंग्लैंड दौरे से उन्होंने टीम में वापसी की थी। कैरी के अलावा बैकअप विकेटकीपर के तौर पर जोश इंग्लिस हैं, जो फिलहाल पिंडली की चोट से उभर रहे हैं। मार्कस स्टोइनिस में टीम में शामिल हैं, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ एक वनडे मैच ही खेला है।
https://x.com/CricketAus/status/1878593842997575965?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1878593842997575965%7Ctwgr%5Ef35fe00fa1dadfff2f17e4f01c9ac2576e898bd8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_ur
कुछ इस प्रकार की है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।