भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली गई बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। भारतीय टीम को 1-3 की करारी हार का सामना करना पड़ा। इस पूरी सीरीज के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप साबित रहा और रोहित शर्मा पूरी सीरीज में कुल मिलाकर सिर्फ 31 रन ही बना सके। और सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने खुद को ड्रॉप कर लिया था।
लेकिन अब एक बड़ी खबर रोहित शर्मा को लेकर सामने आई है। टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि रोहित शर्मा चौथे टेस्ट मैच के बाद रिटायरमेंट लेने वाले थे लेकिन कुछ शुभचिंतकों से रोहित शर्मा ने बात की और उन्होंने रोहित शर्मा को एक बार फिर से विचार करने पर कहा और उसके बाद रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया और अपना फैसला बदल दिया।
रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा है, रोहित ने मेलबर्न टेस्ट के बाद मन बना लिया था. अगर उनके चाहने वालों ने दबाव नहीं डाला होता तो हम ऑस्ट्रेलिया में एक और संन्यास देख रहे होते. समझा जाता है कि यह फैसला कोच गंभीर को रास नहीं आया. रोहित आखिरी टेस्ट में नहीं खेले लेकिन अभी तक रोहित-गंभीर के बीच मसला सुलझा नहीं है।