भारतीय टीम के एक वक्त स्टार स्पिनर माने जाने वाले युजवेंद्र चहल इस वक्त काफी खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनकी निजी जिंदगी में भी उठापटक चल रही है और इस वक्त वह भारतीय टीम से भी बाहर चल रहे हैं। लेकिन एक और बड़ा झटका उन्हें हरियाणा की टीम ने दे दिया है जो कि उनकी घरेलू टीम है। अब हरियाणा ने भी उन्हें टीम में नहीं चुना है और युजवेंद्र चहल अब विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें लीग चरण के मुकाबले में भी नहीं खिलाया गया था और अब उन्हें नॉकआउट चरण के मुकाबले से भी बाहर कर दिया गया है।
चहल को इस वजह से किया गया टीम से बाहर
दरअसल हर किसी को हैरानी है कि युजवेंद्र चहल विजय हजारे ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहे हैं तो हम आपको बता दें चहल को इस वजह से हरियाणा की टीम ने शामिल नहीं किया है क्योंकि वह अब भविष्य को ध्यान में रखते हुए चहल से आगे देख रही है। हरियाणा मैनेजमेंट का कहना है कि हमने युजवेंद्र चहल से बात करके यह फैसला लिया है कि हमारा टारगेट भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों को तैयार करना है। ऐसे में लेग स्पिन ऑल राउंडरपार्थ वत्स वह खिलाड़ी है जिन्हें हम इस दौर में पूरा मौका देना चाहते हैं।


