More
    HomeSportsBGT Seriesसिडनी टेस्ट मैच में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैन्स को याद कराया...

    सिडनी टेस्ट मैच में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैन्स को याद कराया सेंडपेपर कांड

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच सिडनी के मैदान पर खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है। और अब यहां से भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

    भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को भी हार गई और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से भी बाहर हो गई। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज ऑस्ट्रेलिया के फैंस से काफी ज्यादा नाराज दिखाई दिए। और उन्होंने साल 2018 में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बैंक्रॉफ्ट के साथ हुआ सेंडपेपर कांड भी फैंस को याद दिला दिया।

    https://x.com/cricketcomau/status/1875718379253706767?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1875718379253706767%7Ctwgr%5Ecc2bcaba5a5d9f18e1da0f2e6235beab8a9459fd%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fvirat-kohli-imitates-sandpaper-gesture-in-sydney-test-after-australian-fans-went-silence-160359

    आपको बता दें इस पूरे दौरे के दौरान विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और फैन से काफी ज्यादा लड़ाई हुई। क्योंकि शुरुआत से ही विराट कोहली और मीडिया के बीच कहांसुनी शुरू हो गई थी और अंत भी उसका विराट कोहली ने उसी तरह से किया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments