भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच सिडनी के मैदान पर पांचवा टेस्ट मैच खत्म हो गया और भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत 1-3 से सीरीज भी हार गया। और जब मैच के बाद प्रेजेंटेशन होना था और विजेता टीम को ट्रॉफी देनी थी तो वहां पर भारतीय टीम के पूर्व महान दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का अपमान हुआ और उन्हें ट्रॉफी देने तक के लिए नहीं बुलाया गया। जबकि यह ट्रॉफी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जानी जाती है।
सुनील गावस्कर ने अपने अपमान पर दिया बड़ा बयान
ट्रॉफी देने के लिए इनवाइट नहीं किए जाने के बाद सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ” मुझे निश्चित रूप से वहां पर प्रेजेंटेशन में ट्रॉफी देने के लिए अच्छा लगता। आखिरकार यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है। यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज है। कोई भी टीम जीते इससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन मुझे वहां पर अपने दोस्त के साथ खड़े होने पर अच्छा लगता।
आपको बता दें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सिर्फ एलन बॉर्डर ही ट्रॉफी देने पहुंचे और सुनील गावस्कर वहीं पर बाउंड्री पर खड़े हुए थे लेकिन उन्हें ट्रॉफी देने तक के लिए नहीं बुलाया गया सुनील गावस्कर इस बात से दुखी नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने इस पर थोड़ी हैरानी तो जरूर जताई है