More
    HomeSportsBGT Seriesसिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, मैदान से...

    सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, मैदान से बाहर गए बुमराह

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम की बल्लेबाजी को दबोचकर रख दिया है और पहली पारी में छोटी सी बढ़त भी हासिल कर ली है। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम को एक बड़ा झटका उस वक्त लग गया जब टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह दर्द की वजह से अचानक से मैदान से बाहर चले गए।

    स्टेडियम से बाहर स्कैन के लिए गए जसप्रीत बुमराह

    भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह अचानक से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के बाहर स्कैन के लिए जाते हुए दिखाई दिए। उन्हें एक बार फिर से दर्द की शिकायत महसूस हुई है। उम्मीद है जसप्रीत बुमराह की स्कैन की जो रिपोर्ट आए वह काफी सकारात्मक हो क्योंकि अगर जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी करने नहीं आते हैं तो फिर भारतीय टीम के लिए मुश्किल बढ़ जाएंगी।

    आपको बता दे बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 32 विकेट हासिल कर लिए हैं। ऐसे में बुमराह का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहा है। क्योंकि बुमराह के बिना इस पूरी सीरीज में भारतीय टीम की जो गेंदबाजी है वो बेअसर दिखाई दी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments