भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए इस वक्त कुछ भी अच्छा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। विराट कोहली पिछले दो दिनों से लगातार सोशल मीडिया और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं। और उसकी वजह यह है कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के 19 वर्षीय युवा बल्लेबाज सैम कॉन्सटास को कंधा मार दिया था। विराट कोहली को इसके बाद मैच फीस का 20% जुर्माना भी लगाया गया और एक डिमैरिट पॉइंट में दिया गया।
पवेलियन लौटते वक्त विराट कोहली को फैंस ने किया बू
लेकिन जब आज विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे और शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन विराट कोहली 36 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए। और आउट होने के बाद जब विराट कोहली पवेलियन जा रहे थे तब पवेलियन के अंदर जाते हुए टनल में विराट कोहली को फैंस ने बू किया। जिसके बाद विराट कोहली वापस आए और उसे फैंस को घूरने लगे।
लेकिन इसके बाद वहां पर खड़े हुए सिक्योरिटी गार्ड ने विराट कोहली के कंधे पर हाथ रखा और उन्हें अंदर तक छोड़कर आए। आखिर ऑस्ट्रेलिया के फैन्स ऐसी हरकतें क्यों कर रहे हैं यह समझ से परे है। क्योंकि एक महीने पहले यही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विराट कोहली को सबसे बड़ा खिलाड़ी बता रही थी और आज अपने अखबार में विराट कोहली को जोकर बता रही है।