भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लंच तक अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 454 रन बना लिए हैं और इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए स्टीव स्मिथ नाबाद 139 और मिचेल स्टार्क 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में मजबूती से प्रदर्शन कर रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर एक वक्त पर 6 विकेट के नुकसान पर 299 रन हो गया था। लेकिन रोहित शर्मा की खराब कप्तानी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 450 पार पहुंच गया है।
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अब तक पहले सेशन में बेहद खराब गेंदबाजी की है। खास तौर पर मोहम्मद सिराज ने जमकर रन लुटाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी इस मुकाबले में 49 रनों की पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर काफी बड़ा स्कोर बना दिया है और अभी भी ऑस्ट्रेलिया पारी घोषित करने के मूड में दिखाई नहीं दे रहा है।