More
    HomeHindi NewsCrimeदिल्ली में ऐसे हुई बांग्लादेशियों की घुसपैठ.. वेबसाइट से बने 228 फर्जी...

    दिल्ली में ऐसे हुई बांग्लादेशियों की घुसपैठ.. वेबसाइट से बने 228 फर्जी प्रमाणपत्र

    दिल्ली पुलिस को बांग्लादेशी घुसपैठियों के एक रैकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है। पुलिस ने 4 बांग्लादेशी घुसपैठियों को तो गिरफ्तार किया ही है, साथ ही इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर दिया है। इससे यह प्रतीत होता है कि कैसे आसानी से बांग्लादेशी घुसपैठी दिल्ली आ जाते हैं और यहां फर्जी आधारकार्ड के साथ इस देश के नागरिक बन जाते हैं।

    ऐसे बन गए बांग्लादेशी से भारत के नागरिक

    डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों और फर्जी दस्तावेजों के नेटवर्क पर बताया कि हत्या के मामले में वांछित 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे बांग्लादेश से भारत आए थे। वे फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में दाखिल हुए थे। यहां दिल्ली में उन्होंने कंप्यूटर सेंटर से साहिल नाम के व्यक्ति से संपर्क किया, जिसने उनके लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए। दिल्ली पुलिस (दक्षिण) ने 5 बांग्लादेशियों और 6 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग जंगल के इलाकों से भारत में दाखिल होते हैं और नजदीकी शहर की ओर बढ़ते हैं। यहां उनकी मुलाकात सेंटो शेख नाम के व्यक्ति से होती है, जो उन्हें फर्जी आधार कार्ड और सिम कार्ड देता है।

    फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से मिला असली आधार कार्ड

    डीसीपी ने बताया कि दिल्ली पहुंचने पर उन्हें फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मिल जाता है और इसके आधार पर उन्हें असली आधार कार्ड मिल जाता है। हमने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाली एक वेबसाइट का भी भंडाफोड़ किया है। वेबसाइट के संचालक रजत मिश्रा और अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस वेबसाइट से 228 फर्जी प्रमाण पत्र बनाए गए थे। पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने फर्जी आधार कार्ड के आधार पर वोटर कार्ड बनवाया था। उसे भी हमने गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी ने कहा कि हम आगे की जांच कर रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments