More
    HomeSportsBGT Seriesसिर्फ रोहित की कप्तानी में भारत के खिलाफ रन बनाते हैं ट्रेविस...

    सिर्फ रोहित की कप्तानी में भारत के खिलाफ रन बनाते हैं ट्रेविस हेड, यकीन नही तो देखें ये आंकड़े

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से ट्रेविस हेड टीम इंडिया के आड़े आ गए और उन्होंने लगातार दूसरी पारी में दूसरा शतक जड़ दिया है। एडिलेड में भी हेड ने शानदार शतक जड़ा था,और अब ब्रिसबेन के मैदान भी उन्होंने 152 रन की पारी खेल दी है।

    ट्रेविस हेड बल्लेबाजी में ऐसा क्या खास है और भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड को खेलने में मजा क्यों आता है आज लिबरल टीवी स्पोर्ट्स में सब कुछ बताएंगे। हम यह भी बताएंगे कि जब रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते हैं तो ट्रेविस हेड हमेशा रन बनाते हैं और भारतीय टीम की कप्तानी जब दूसरे कप्तानों ने की है तो उनके खिलाफ ट्रेविस हेड का बल्ला हमेशा फ्लॉप रहा है।

    सिर्फ रोहित की कप्तानी में ही भारत के खिलाफ रन बनाते हैं ट्रेविस हेड

    ऑस्ट्रेलिया की टीम के बाएं हाथ के सुपरस्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने पिछले कुछ समय में भारत के खिलाफ रनों का अंबार लगा दिया है। और वह भारत के खिलाफ ऐसे मौके पर रन बना रहे हैं जहां पर भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतने की कगार पर खड़ी हुई थी। सबसे पहले तो ट्रेविस हेड ने 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शतक जड़ा, उसके बाद 2023 के वनडे विश्व कप में अहमदाबाद में ट्रेविस हेड ने शतक जड़कर भारतीय टीम से फाइनल छीन लिया। और अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वह लगातार दो शतक जड़ चुके हैं।

    अब हम आपको वो आंकड़ा बताते हैं जो आपको यह बताएगा कि रोहित शर्मा जब कप्तान रहते हैं तो उनके पास ट्रेविस हेड को आउट करने का कोई भी प्लान नहीं रहता है। जब भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा ने संभाली है तब ट्रेविस हेड ने 6 पारियों में चार शतक जड़े हैं। और 25 पारियां ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ तब खेली है जब रोहित शर्मा ने कप्तानी नहीं की है। और भारत की कप्तानी विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों ने की है। उन दोनों की कप्तानी में ट्रेविस हेड ने 25 पारियों मे एक भी शतक नहीं जड़ा है। और रोहित शर्मा जब कप्तान रहे हैं तो उन्होंने 6 पारियों में चार शतक जड़ दिए हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments